कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (बागवान)

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली द्वारा बागवान का कार्य करने वाले (Garden Keepers) अथवा इच्छुक व्यक्तियों के कौशल विकास एवं दक्षता  को बढ़ाने हेतु 210 घंटे का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम माह सितंबर–अक्टूबर 2024 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी (महिला एवं पुरुष) कृषि विज्ञान केंद्र, पाली की वेबसाईट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में चाही गयी जानकारी भरकर 2 सितंबर तक कृषि विज्ञान केंद्र में व्यक्तिगत रूप से अथवा ईमेल (cazrikvkpali@gmail.com) से भेज सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 9वीं कक्षा तक शिक्षित होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को फोन अथवा ईमेल से सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 02932-256771, 7891210511, 7689925735 पर संपर्क करें।

पता:

काजरी कृषि विज्ञान केन्द्र-पाली, जोधपुर रोड़, पाली-मारवाड़ 306401 (राजस्थान)

Scientist-farmer interaction and drone demonstration

काजरी, कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली में कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं कृषि में एग्री ड्रोन के उपयोग पर विधि प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की 109 जैव संवर्धित एवं जलवायु अनुकूल किस्मों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश को समर्पित किए जाने के अवसर पर 11 अगस्त 2024 को काजरीए कृषि विज्ञान केन्द्रए पाली द्वारा एक दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित किसानों को नवविकसित किस्मों की विशेषताएं बतायी गई तथा कृषि को और अधिक लाभप्रद एवं आकर्षक उद्यम बनाने के लिए ईफको के सहयोग से एग्री ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव पर विधि प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. मनोज कुमार ने किसानों को आज के कार्यक्रम तथा जिले में कृषि विकास हेतु कृषि विज्ञान केंद्र की भूमिका तथा केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया ।
डॉ अरविन्द सिंह तेतरवाल, पादप संरक्षण विशेषज्ञ ने खरीफ ऋतु में मूंगए तिलए बाजराए कपास इत्यादि फसलों में समेकित कीट व रोग प्रबंधन पर व्याख्यान दिया तथा साथ ही प्राकृतिक खेती के मुख्य घटक जीवामृतए बीजामृतए नीमास्त्र आदि बनाने एवं उपयोग की विधि के बारे में प्रस्तुति दी।
ईफको के प्रतिनिधि श्री राहुल चौधरी ने कृषि में लागत घटाने के लिए नैनो यूरिया के फायदे तथा इसकी उपयोग विधि बताई ।
श्री झाबरमल तेतरवाल, पशुपालन विशेषज्ञ ने वर्मीकम्पोस्ट के उपयोग तथा बहुवर्षीय चारे की खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी ।
तत्पश्चात काजरी जोधपुर के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ. सौरभ जाखड़ ने कृषि में ड्रोन के उपयोग की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया तथा कृषि विज्ञान केंद्र में उपलब्ध कृषि ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया ।
श्री मनोज कुमार, एसआरएफ तथा श्री अमित मुद्गल, सर्वमंगल ग्रामीण विकास संस्थान (आईटीसी-एमएसके), पाली ने आगंतुक किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थापित विभिन्न प्रदर्शन ईकाइयों का भ्रमण कराया ।
कार्यक्रम में जिले के गाजनगढ़, केरला, धोलेरिया जागीर, बस्सी, बलदों की ढाणी, आदि गाँवों से 50 किसानों ने भाग लिया । कार्यक्रम का समापन श्री प्रवीण तोमर, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जनों के धन्यवाद से हुआ ।

हिस्सा खेती हेतु अल्पकालीन निविदा सूचना (खरीफ -2024)

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली के प्रक्षेत्र पर हिस्सा पद्धति के आधार पर खरीफ – 2024 केे दौरान फसलों का उत्पादन करने के अनुबन्ध हेतु दिनांक 27-06-2024 पुर्वान्ह 12.00 बजे तक अल्पकालीन निविदाएं आमंत्रित की जाती है जो उसी दिन मध्याह्न पश्चात् 12.30 बजे निविदादाताओं की उपस्थिति में खोली जायेगी । निविदा प्रपत्र विस्तृत विवरण सहित तथा नियम व शर्तें इस संस्थान की वेबसाइट www.cazrikvkpali.org.in पर भी उपलब्ध है। यदि चाहें तो जानकारी/प्रपत्र इत्यादि कार्य दिवसों में कार्यालय समय के दौरान व्यक्तिगत उपस्थित होकर कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते हैं।

प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख
वास्ते निदेशक

निविदा प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें :

हिस्सा खेती हेतु अल्पकालीन निविदा सूचना रबी 2022-23

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली के प्रक्षेत्र पर हिस्सा पद्धति के आधार पर रबी 2022-23 केे दौरान फसलों का उत्पादन करने के अनुबन्ध हेतु दिनांक 12-12-2022 पुर्वान्ह 12.00 बजे तक अल्पकालीन निविदाएं, आमंत्रित की जाती है जो उसी दिन मध्याह्न पश्चात् 12.30 बजे निविदादाताओं की उपस्थिति में खोली जायेगी । निविदा प्रपत्र विस्तृत विवरण सहित तथा नियम व शर्तें इस संस्थान की वेबसाइट www.cazrikvkpali.org.in पर भी उपलब्ध है। यदि चाहें तो जानकारी/प्रपत्र इत्यादि कार्य दिवसों में कार्यालय समय के दौरान व्यक्तिगत उपस्थित होकर कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते हैं।

सहायक प्रशासकीय अधिकारी
वास्ते निदेशक

निविदा प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें :

डॉक (.doc) टेंडर डोक्यूमेंट

पीडीएफ़ (.pdf) टेंडर डोक्यूमेंट

Call for interview for the post of Senior Research Fellow (SRF)

Reference to the applications received for the post of Senior Research Fellow (SRF) at KVK, Pali in response to F.No.: KVK(P)/NICRA/2022-23 dated 14/07/2022, The following candidates have been shortlisted for the screening test and interview. In this regard, candidates are requested to kindly report at CAZRI KVK, Pali on Monday 12th September, 2022 at 10.00 AM sharp.

S. No. Name
1 Subhash Bajiya
2 Rekha Choudhary
3 Ramesh Kumar
4 Rajveer Yadav
5 Radhika Tanwar
6 Mayank Bishnoi
7 Manoj Kumar Ahirwar
8 Jeetendra Kumar Verma
9 Inturi Kavitha
10 Ganpati Vyas
11 Deepika Gaur
12 Mahendra Yadav
*Emails have already been sent at your provided email addresses, please acknowledge the same.

You are requested to bring the following documents in original and your original application form with all the documents that you submitted to CAZRI KVK, Pali with the application.

1. Original application form 

2. The copy of documents which you have already submitted to us.

3. The original documents.

4. Aadhar card copy

5. Original Aadhar card

6. Passport size photo (02)

Don’t be late otherwise you will be barred from the screening process. PS: The interview will be conducted by strictly following COVID-19 guidelines issued by Government of India.

Tiranga Rally under Har Ghar Tiranga Abhiyan

CAZRI Krishi Vigyan Kendra, Pali organised a Tiranga Rally under Har Ghar Tiranga Abhiyan of government in the Gajangarh village of Pali district on 15th August, 2022. In this rally, the villagers participated enthusiastically and took out rally in and around the village. One tree plantation campaign was also organised on the same day. 176 villagers including men, women and children of Gajangarh village participated in the rally. A conversation regarding their problems about farming was also organised.

काजरी कृषि विज्ञान केंद्र, पाली ने सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त, 2022 को पाली जिले के गाजनगढ़ गांव में तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस रैली में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गांव और उसके आसपास रैली निकाली। उसी दिन एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। रैली में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित गाजनगढ़ गांव के 176 ग्रामीणों ने भाग लिया. खेती को लेकर उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की गई।

Recruitment – Senior Research Fellow

Applications are invited from eligible candidates for one post of Senior Research Fellow (SRF) purely on temporary basis at consolidated monthly emoluments of Rs. 31000/- in the National Innovations in Climate Resilient Agriculture (NICRA) project up to 03 August, 2022 at CAZRI Krishi Vigyan Kendra, Pali, Rajasthan.

The eligible candidates are requested to send the application in prescribed format along with scanned copy of the original documents only through email to cazrikvkpali@gmail.com on or before 03 August, 2022 (upto 4.30 pm). After screening of applications, the eligible candidates will be informed by email or over phone and also on website of ICAR-CAZRI for further details regarding interview.

Details of Post

Name of Project : National Innovations in Climate Resilient Agriculture (NICRA)
In-charge : Dr. Dheeraj Singh, Principal Scientist & Head
Name of Post : Senior Research Fellow
Number of posts : 01 (one)
Emoluments : Rs. 31000/-(Consolidated) + HRA
Essential Qualification : Master degree in relevant subject (Agricultural Economics/ Extension Education/ Agronomy/ Soil Science/ Entomology/ Plant Pathology/ Farm Machinery Engineering/ Soil & Water Engineering) with 4 years/5 years of bachelor’s degree. Candidates having Post graduate degree in Basic Sciences with 3 years Bachelor’s degree and 2 years Master’s degree should have NET qualification and 2 years of research experience as mentioned OM No. Edn./6/27/2014-HRD dated 13.07.2015 of the Council and OM SR/S9/Z-09/2018 of DST dated 30th January, 2019
Desirable Qualification : Knowledge of Computer (MS office)Knowledge of office procedure
Job Requirement : Field work and documentation
Duration and other conditions : Upto 31st March 2023 or till the project termination
Age limit : Maximum 35 years for men and 40 years for women.
Date of Interview : Intimated after screening

Terms and conditions

  1. The interview will be conducted by strictly following COVID-9 guidelines issued by Government of India.
  2. Age limit: As on last date of submission of application through email with relaxation as per rules.
  3. The above position is purely on temporary basis upto 31st March, 2023 or till the termination of the project.
  4. No TA/DA and official accommodations will be paid/provided for appearing in the interview
  5. Concealing of facts or canvassing in any form shall lead to cancellation of candidature or termination.
  6. Person already in employment should submit “No objection Certificate” from their present employer.
  7. The Institute reserves the right to cancel/postpone the interview without assigning any reason thereof.
  8. The decision of the Institute will be final and binding on all aspects.
  9. The Institute shall also reserve the right to terminate the contract of job as mentioned above, even before the completion of the project for which no appeal thereof shall be made.

(HEAD)

Garib Kalyan Sammelan

के.वी.के. पर गरीब कल्याण सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक 31 मई, 2022 को काजरी कृषि विज्ञान केंद्र, पाली-मारवाड़ ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कुल 503 कृषक व कृषक महिलाओं तथा राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से 12 अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना के साथ प्रातः 9.30 पर हुई। तत्पश्चात के.वी.के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी किसानों के साथ साझा करते हुए केंद्र पर चल रहे विभिन्न नवाचारों के बारे में बताया। इसके पश्चात डॉ. मनोज अग्रवाल, सहायक निदेशक, कृषि विभाग, पाली व अन्य ने कृषि विभाग की किसानों के हित में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। काजरी क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, पाली के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार शुक्ल ने केंद्र पर इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न कृषि शोधों के बारे में बताया। इसके पश्चात 11 बजे शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए सम्बोधन का सीधा प्रसारण किसानों को वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधी बात की तथा उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की। उन्होंने यह भी बताया की केंद्र सरकार के कार्यों के कारण आज विश्व में भारत को विशेष पहचान मिली है और भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम के अंत में आगंतुकों को कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों की तरफ से धन्यवाद दिया गया।

Kisan Mela under Kisan Bhagidari Prathmikta Hamari Abhiyan

ICAR CAZRI KVK, Pali organised a farmers fair under Kisan Bhagidari Prathmikta Hamari Abhiyan on 26 April, 2022 on the occasion of 75th year of Aazadi Ka Amrut Mahotsav to increase the awareness about the latest agricultural technologies amongst the farmers. During the programme different activities like farmer scientist interaction, animal health camp, exhibition, farm visit and visit to different demonstration units were carried out. A total of 308 practicing farmers participated in the event.

भाकृअनुप काजरी केवीके, पाली ने किसानों के बीच नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष के अवसर पर 26 अप्रैल, 2022 को किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत एक किसान मेला का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे किसान वैज्ञानिक संवाद, पशु स्वास्थ्य शिविर, प्रदर्शनी, फार्म का दौरा और विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का दौरा किया गया। इस आयोजन में कुल 308 अभ्यासरत किसानों ने भाग लिया।

नाबार्ड चेयरमैन डॉ. जी. आर. चिंतला द्वारा केविके, पाली का निरीक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र, काजरी पाली पर आज दिनांक 29 सितंबर, 2021 को नाबार्ड के चेयरमैन डॉ. जी. आर. चिंतला, नैबकिसान की जी. एम. श्रीमती सुशीला चिंतला, राजस्थान नाबार्ड के सी. जी. एम. श्री जे. श्रीवास्तव तथा पाली जिला कलेक्टर श्री अंशदीप ने भ्रमण किया। डॉ. धीरज सिंह, अध्यक्ष, केविके, पाली ने केंद्र पर चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. चिंतला ने कृषि विज्ञान केंद्र पर पाली की पहचान खारचिया गेहूँ, मेहँदी, काला तिल तथा स्थानीय उत्पाद प्रदर्शनी को देखा तथा विस्तृत वार्तालाप किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि नाबार्ड कृषि विज्ञान केंद्र की हर संभव मदद करेगा तथा किसानों के लिए स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण करेगा। उन्होनें केंद्र पर बनाए गए कम लागत के पॉलीहाउस का उद्घाटन किया तथा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों के लिए करे जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की। जिला कलेक्टर ने कहा कि केंद्र पर लगी विभिन्न इकाईयां नेपिएर घास, गिनी घास, अंजीर, बेर, नींबू, आंवला, अमरूद, जल संरक्षण, बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी। किसानों को केंद्र पर भ्रमण कर उन्नत तकनीक का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने पाली कृषि विज्ञान केंद्र की किसानों हेतु की जानी वाली नई पहल तथा विभिन्न योजनाओं की बहुत प्रशंसा की तथा इस केंद्र द्वारा खारचिया गेहूँ को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने हेतु की गई मुहीम की सराहना की। श्रीमती सुशीला चिंतला ने छात्रों तथा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आगे आने की सलाह दी । इस अवसर पर डॉ. चिंतला ने विभिन्न कृषि कॉलेज से आए हुए छात्रों से बात कर उनका प्रोत्साहन किया व केविके के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Today on 29th September, 2021 Chairman of NABARD Dr. G. R. Chintala, NABKISAN’s G. M. Smt. Sushila Chintala, C. G.M. of Rajasthan NABARD. M. Shri J. Shrivastava and Pali District Collector Shri Anshdeep visited Krishi Vigyan Kendra, CAZRI, Pali. Dr. Dheeraj Singh, Head, KVK, Pali briefed him in detail about the various activities being carried out at the centre. On this occasion, Dr. Chintala saw the Kharchia Wheat, Mehandi, Black Til and local product exhibition at Krishi Vigyan Kendra and had a detailed conversation. On this occasion, he said that NABARD will extend all possible help to Krishi Vigyan Kendra and will conduct self-employment training for the farmers. He inaugurated the low cost polyhouse constructed at the center and appreciated the various efforts being made by Krishi Vigyan Kendra for the farmers. The District Collector said that various units installed at the center such as Napier grass, Guinea grass, fig, plum, lemon, gooseberry, guava, water conservation, drip irrigation system would be very beneficial for the farmers. Farmers should visit the center and take advantage of the advanced technology. On this occasion, Shri Srivastava highly praised the new initiatives and various schemes of Pali Krishi Vigyan Kendra for the farmers and appreciated the initiative taken by this center to make Kharchia wheat recognized globally. Smt. Sushila Chintala advised the students and women to come forward for self-employment. On this occasion, Dr. Chintala spoke to the students coming from various agricultural colleges and encouraged them and wished all the best for the bright future of KVK.

View more photos →