हिस्सा खेती हेतु अल्पकालीन निविदा सूचना
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली के प्रक्षेत्र पर हिस्सा पद्धति के आधार पर खरीफ 2021 व रबी 2021-22 केे दौरान फसलों का उत्पादन करने के अनुबन्ध हेतु दिनांक 03-08-2021 पुर्वान्ह 12-00 बजे तक अल्पकालीन निविदाएं, आमंत्रित की जाती है जो उसी दिन मध्याह्न पश्चात् 12.30 बजे निविदादाताओं की उपस्थिति में खोली जायेगी । निविदा प्रपत्र विस्तृत विवरण सहित तथा नियम व शर्तें इस संस्थान की वेबसाइट www.cazrikvkpali.org.in पर भी उपलब्ध है। यदि चाहें तो जानकारी/प्रपत्र इत्यादि कार्य दिवसों में कार्यालय समय के दौरान व्यक्तिगत उपस्थित होकर कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते हैं।
सहायक प्रशासकीय अधिकारी
वास्ते निदेशक

निविदा प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें :
You must be logged in to post a comment.