कृषि विज्ञान केंद्र, काजरी पाली पर आज दिनांक 29 सितंबर, 2021 को नाबार्ड के चेयरमैन डॉ. जी. आर. चिंतला, नैबकिसान की जी. एम. श्रीमती सुशीला चिंतला, राजस्थान नाबार्ड के सी. जी. एम. श्री जे. श्रीवास्तव तथा पाली जिला कलेक्टर श्री अंशदीप ने भ्रमण किया। डॉ. धीरज सिंह, अध्यक्ष, केविके, पाली ने केंद्र पर चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. चिंतला ने कृषि विज्ञान केंद्र पर पाली की पहचान खारचिया गेहूँ, मेहँदी, काला तिल तथा स्थानीय उत्पाद प्रदर्शनी को देखा तथा विस्तृत वार्तालाप किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि नाबार्ड कृषि विज्ञान केंद्र की हर संभव मदद करेगा तथा किसानों के लिए स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण करेगा। उन्होनें केंद्र पर बनाए गए कम लागत के पॉलीहाउस का उद्घाटन किया तथा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों के लिए करे जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की। जिला कलेक्टर ने कहा कि केंद्र पर लगी विभिन्न इकाईयां नेपिएर घास, गिनी घास, अंजीर, बेर, नींबू, आंवला, अमरूद, जल संरक्षण, बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी। किसानों को केंद्र पर भ्रमण कर उन्नत तकनीक का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने पाली कृषि विज्ञान केंद्र की किसानों हेतु की जानी वाली नई पहल तथा विभिन्न योजनाओं की बहुत प्रशंसा की तथा इस केंद्र द्वारा खारचिया गेहूँ को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने हेतु की गई मुहीम की सराहना की। श्रीमती सुशीला चिंतला ने छात्रों तथा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आगे आने की सलाह दी । इस अवसर पर डॉ. चिंतला ने विभिन्न कृषि कॉलेज से आए हुए छात्रों से बात कर उनका प्रोत्साहन किया व केविके के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Today on 29th September, 2021 Chairman of NABARD Dr. G. R. Chintala, NABKISAN’s G. M. Smt. Sushila Chintala, C. G.M. of Rajasthan NABARD. M. Shri J. Shrivastava and Pali District Collector Shri Anshdeep visited Krishi Vigyan Kendra, CAZRI, Pali. Dr. Dheeraj Singh, Head, KVK, Pali briefed him in detail about the various activities being carried out at the centre. On this occasion, Dr. Chintala saw the Kharchia Wheat, Mehandi, Black Til and local product exhibition at Krishi Vigyan Kendra and had a detailed conversation. On this occasion, he said that NABARD will extend all possible help to Krishi Vigyan Kendra and will conduct self-employment training for the farmers. He inaugurated the low cost polyhouse constructed at the center and appreciated the various efforts being made by Krishi Vigyan Kendra for the farmers. The District Collector said that various units installed at the center such as Napier grass, Guinea grass, fig, plum, lemon, gooseberry, guava, water conservation, drip irrigation system would be very beneficial for the farmers. Farmers should visit the center and take advantage of the advanced technology. On this occasion, Shri Srivastava highly praised the new initiatives and various schemes of Pali Krishi Vigyan Kendra for the farmers and appreciated the initiative taken by this center to make Kharchia wheat recognized globally. Smt. Sushila Chintala advised the students and women to come forward for self-employment. On this occasion, Dr. Chintala spoke to the students coming from various agricultural colleges and encouraged them and wished all the best for the bright future of KVK.