Category Archives: Trainings

कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (बागवान)

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली द्वारा बागवान का कार्य करने वाले (Garden Keepers) अथवा इच्छुक व्यक्तियों के कौशल विकास एवं दक्षता  को बढ़ाने हेतु 210 घंटे का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम माह सितंबर–अक्टूबर 2024 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी (महिला एवं पुरुष) कृषि विज्ञान केंद्र, पाली की वेबसाईट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में चाही गयी जानकारी भरकर 2 सितंबर तक कृषि विज्ञान केंद्र में व्यक्तिगत रूप से अथवा ईमेल (cazrikvkpali@gmail.com) से भेज सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 9वीं कक्षा तक शिक्षित होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को फोन अथवा ईमेल से सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 02932-256771, 7891210511, 7689925735 पर संपर्क करें।

पता:

काजरी कृषि विज्ञान केन्द्र-पाली, जोधपुर रोड़, पाली-मारवाड़ 306401 (राजस्थान)

के.वि.के. पर कृषि आदान विक्रेताओं के लिये कृषि विस्तार सेवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शुभारंभ

DAESI-KVK-PALI
DAESI programme at KVK, Pali

कृषि विज्ञान केन्द्र ने राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबन्ध संस्थान (मैनेज), हैदराबाद के सहयोग से कृषि आदान विक्रेताओं के लिये 17 नवंम्बर को कृषि विस्तार सेवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. ओ. पी. यादव, निदेशक (काजरी), श्री जीतेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेशक (कृषि), श्री माधो सिंह चम्पावत, सहायक निदेशक (उद्यान), डॉ. ए. के. शुक्ल, अध्यक्ष (आर.आर.एस., काजरी, पाली) एवं डॉ. डी. एस. भाटी, कार्यक्रम समन्वयक तथा डॉ. धीरज सिंह, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली उपस्थित रहे। इसमें पाली जिले के समस्त पंचायत समितियों के 40 कृषि आदान विक्रेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। Continue reading के.वि.के. पर कृषि आदान विक्रेताओं के लिये कृषि विस्तार सेवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शुभारंभ