कृषि विज्ञान केन्द्र ने राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबन्ध संस्थान (मैनेज), हैदराबाद के सहयोग से कृषि आदान विक्रेताओं के लिये 17 नवंम्बर को कृषि विस्तार सेवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. ओ. पी. यादव, निदेशक (काजरी), श्री जीतेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेशक (कृषि), श्री माधो सिंह चम्पावत, सहायक निदेशक (उद्यान), डॉ. ए. के. शुक्ल, अध्यक्ष (आर.आर.एस., काजरी, पाली) एवं डॉ. डी. एस. भाटी, कार्यक्रम समन्वयक तथा डॉ. धीरज सिंह, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली उपस्थित रहे। इसमें पाली जिले के समस्त पंचायत समितियों के 40 कृषि आदान विक्रेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। Continue reading के.वि.के. पर कृषि आदान विक्रेताओं के लिये कृषि विस्तार सेवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शुभारंभ