ICAR-CAZRI Krishi Vigyan Kendra, Pali has been conferred Pandit Deen Dayal Upadhyay Krishi Vigyan Protsahan Puraskar (Zonal) 2019 for Zone-II on the 92nd Foundation Day and Award Ceremony of Indian Council of Agricultural Research (ICAR) on 16th July, 2020. This award is given for the outstanding contribution of KVK in the field of agriculture and related extension services at the ground level. At Zonal level a total prize money of Rs. 7.50 lakhs is given under this award besides Certificate & Citation for infrastructure development at KVK and capacity development of KVK staff.
During this live telecast ceremony Shri Narendra Singh Tomar, Hon’ble Union Minister (Agriculture and Farmers Welfare, Government of India); Shri Kailash Choudhary, Minister of State (Agriculture and Farmers Welfare, Government of India) and Dr. Trilochan Mohapatra, Secretary (DARE) and Director General (ICAR) alongwith other higher officials were present.
भाकृअनुप-काजरी कृषि विज्ञान केंद्र, पाली को 16 जुलाई, 2020 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) के 92 वें स्थापना दिवस और पुरस्कार समारोह में जोन -2 के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान पुरस्कार (जोनल) 2019 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कृषि के क्षेत्र में केवीके के उत्कृष्ट योगदान और जमीनी स्तर पर संबंधित विस्तार सेवाओं के लिए दिया जाता है। जोनल स्तर पर इस पुरस्कार के तहत कुल 7.50 लाख रुपये केवीके में बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए, प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पत्र के अलावा और केवीके कर्मचारियों के क्षमता विकास के लिए दिया जाता है।
इस सीधा प्रसारण के दौरान श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, माननीय केंद्रीय मंत्री (कृषि और किसान कल्याण, भारत सरकार); श्री कैलाश चौधरी, राज्य मंत्री (कृषि और किसान कल्याण, भारत सरकार) और डॉ. त्रिलोचन महापात्र, सचिव (कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग) व महानिदेशक (भाकृअनुप) सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।