20 जून, 2020 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गरीब कल्याण रोजगार योजना का लाइव लॉन्च किया गया । पीएम मोदी ने मिशन मोड में चलाए जा रहे इस अभियान के बारे में बताया कि बिहार के खगड़िया से शुरू हो रहा गरीब कल्याण रोजगार अभियान प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया अभियान है। इस योजना के तहत 6 राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, ओडिशा और झारखंड का चयन किया गया है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान इन राज्यों में अधिक संख्या में प्रवासी आये हैं। इन राज्यों में सबसे ज्यादा प्रभावित 116 जिलों का चयन किया गया है जिनमें बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओड़िशा के 4 तथा झारखंड के 3 जिले शामिल हैं।
इस लांच का के.वि.के., पाली में लाइव टेलीकास्ट के प्रवासियों को दिखाया गया तथा उन्हें इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया कि कैसे वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जहाँ इस लांच को प्रवासियों को के.वि.के., पाली पर दिखाया गया वहीं ज्यादातर प्रवासियों को प्रसारण को घर पर ही रहते हुए दूरदर्शन पर देखने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया ।