काजरी कृषि विज्ञान केंद्र, पाली तथा पाली जिले की खारची ग्राम पंचायत को पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण (PPV&FRA), नई दिल्ली द्वारा 24 अगस्त को नई दिल्ली स्थित नास (एन.ए.एस.सी) परिसर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर के पादप जीनोम रक्षक समुदाय पुरस्कार व 10 लाख रुपये से सम्मानित किया|