डॉ. धीरज सिंह राष्ट्रीय स्तर के स्वामी सहजानन्द सर्वोत्तम प्रसार वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित

पाली जिले में मसालों व सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने व किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये काजरी कृषि विज्ञान केंद्र, पाली के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. धीरज सिंह जी को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के 88वें स्थापना दिवस पर 16 जुलाई, 2016 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय स्तर के स्वामी सहजानन्द सर्वोत्तम प्रसार वैज्ञानिक पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया | डेयर के सचिव और भा.कृ.अनु.प. के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए देश की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिषद की उपलब्धियों और योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह सहित केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री एस.एस. अहलूवालिया, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायती राज राज्यमंत्री श्री परशोत्तम रूपाला और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री सुदर्शन भगत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भा.कृ.अनु.प. के उप-महानिदेशक, विभिन्न संस्थानों के निदेशक, विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति और वैज्ञानिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

डॉ. धीरज सिंह पुरस्कार लेते हुए
डॉ. धीरज सिंह पुरस्कार लेते हुए
पुरस्कार प्रमाण पत्र
पुरस्कार प्रमाण पत्र
पुरस्कार प्रशस्ति पत्र
पुरस्कार प्रशस्ति पत्र
NEWS
NEWS
NEWS
NEWS