
अन्तराष्ट्रीय सम्मलेन में भारत का प्रधिनित्व

भा.कृ.अनु.प. – केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी), जोधपुर के मेला परिसर में 13 से 15 सितम्बर, 2018 को राज्य स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी किसान भाई आमंत्रित हैं।
Organization of farmer fair during 13 – 15 September, 2018 at Mela Parisar of ICAR-Central Arid Zone Research Institute (CAZRI), Jodhpur.
प्रमुख आकर्षण
विशेष
अधिक जानकारी हेतु 0291-2786632, 0291-2786812, 0291-2786584 पर संपर्क करें।
स्रोत: काजरी, जोधपुर
आज दिनांक 20 जून, 2018 को काजरी कृषि विज्ञान केंद्र, पाली पर माननीय प्रधानमंत्री जी के किसानों से वार्तालाप का सीधा प्रसारण (वेबकास्ट) किया गया जिसमें पाली जिले के 60 किसानों ने भाग लिया व वेबकास्ट को देखा।
इसके साथ ही काजरी, जोधपुर में पाली के चारप्रगतिशील किसानों श्री गोरधन सिंह (गाँव चेलावास), श्री गोविंद राम (गाँव सारी की ढ़ानी), श्री देदा राम पटेल (गाँव गाजनगढ़) और श्री माला राम (गाँव रामपुरा) ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया। मारवाड़ जंक्शन के गाँव चेलवास के प्रगतिशील किसान श्री गोरधन सिंह को माननीय प्रधानमंत्री जी से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधी बात करने का मौका मिला जिसमें श्री गोरधन सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री जी को अपने क्षेत्र में कृषि में होने वाली कठिनाइयों और इन कठिनाइयों के बावजूद किसानों के सफल होने के जज़्बे के बारे में बताया।
दिनांक 2 मई 2018 को केन्द्रीय राज्य मंत्री विधि, न्याय व काॅर्पोरेट मंत्रालय श्रीमान पी.पी. चौधरी ने कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली में किसान कल्याण कार्यशाला का विधिवत उद्वघाटन किया। इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अथिति के रूप में बोलते हुए श्री पी.पी. चौधरी ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगना करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने रखा है। आय दुगना करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसान अपने कृषि ज्ञान को कृषि विज्ञान केन्द्र पर अपनायी जा रही उन्नत तकनीकों जैसे कि पानी के उचित उपयोग हेतु बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली, फव्वारा प्रणाली, कम पानी में उत्पादन देने वाले बेर, आंवला, नीबू के बगीचे, जैविक खेती, हाईटेक बागवानी, उन्नत नस्ल के पशुपालन, मृदा स्वास्थ्य को बनाये रखते हुये अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए उन्नत तकनीक अपनायें। जैसे किसान गुजरात में कम पानी में अधिक खेती पर लाभ प्राप्त कर रहें हैं केन्द्रीय मंत्री श्री चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी नदियों को जोड़ने की योजना काम में लायी जा रही है। हम आने वाले समय में जवाई वांध व हेमावास का पुनभरण के लिए नदी से जोड़ने की योजना चल रही है जिससे पाली जिले के हर खेत को पानी मिले। किसानों को उत्पाद का विपणन मुल्य अच्छा मिले ऐसी सरकार की योजना है। Continue reading किसान कल्याण कार्यशाला का काजरी- कृषि विज्ञान केंद्र, पाली पर २ मई २०१८ को आयोजन
काजरी कृषि विज्ञान केंद्र, पाली पर दिनांक 26 मार्च 2018 को जिला स्तरीय किसान मेले का आत्मा, कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पाली विधायक श्री ज्ञानचंद पारेख ने कहा कि किसानों के लिये लाभकारी योजना प्रधानमंत्री बीमा योजना, उजाला योजना, मृदा स्वास्थ्य योजना और बाढ़ राहत योजना के बारे में विस्तार से बताया कि ग्रामीणों को सरकार की सभी योजनाओं का भरपूर फायदा उठाना चाहिये। उन्होनें कहा जहाँ भी लगता है कि हमें योजनाओं का लाभ/जानकारी नहीं मिल रही है वे जनहित प्रतिनिधियों से मिले ताकि उनकी समस्याओं का समय पर निराकरण कर लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री महेन्द्र बोहरा, अध्यक्ष, नगर परिषद, पाली ने जिले में गायों के चारे के लिये काजरी के साथ मिलकर एक योजना बनने पर जोर दिया ताकि बेसहारा/विकलांग गायों के चारे की समस्या का समाधान धामन या बहुवर्षीय चारा नेपियर घास के समन्वय से स्थायी समाधान किया जा सके।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. ओ.पी. यादव, निदेशक, काजरी, जोधपुर ने किसानों से आग्रह किया कि वे मेला स्थल पर केविके फार्म पर अपनाई जा रही विशिष्ट तकनीकी, बूंद बूंद पर फसल, सब्जी, फल, बहुवर्षीय नेपिएर घास तथा अतिरिक्त आमदनी के लिये खेत की सीमा पर कुमट के पौधे 4-4 मीटर के दूरी पर लगाएं जिससे किसान को फसल के साथ बिना अतिरिक्त Continue reading कृषि विज्ञान केंद्र पर 26 मार्च, 2018 को किसान मेले का आयोजन किया गया
कृषि विज्ञान केन्द्र ने राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबन्ध संस्थान (मैनेज), हैदराबाद के सहयोग से कृषि आदान विक्रेताओं के लिये 17 नवंम्बर को कृषि विस्तार सेवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. ओ. पी. यादव, निदेशक (काजरी), श्री जीतेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेशक (कृषि), श्री माधो सिंह चम्पावत, सहायक निदेशक (उद्यान), डॉ. ए. के. शुक्ल, अध्यक्ष (आर.आर.एस., काजरी, पाली) एवं डॉ. डी. एस. भाटी, कार्यक्रम समन्वयक तथा डॉ. धीरज सिंह, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली उपस्थित रहे। इसमें पाली जिले के समस्त पंचायत समितियों के 40 कृषि आदान विक्रेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। Continue reading के.वि.के. पर कृषि आदान विक्रेताओं के लिये कृषि विस्तार सेवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शुभारंभ